तीज महोत्सवः राजधानी दून में हरियाली तीज की धूम! हुस्न पहाड़ों का… गाने पर थिरकीं महिलाएं, रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन

Spread the love

देहरादून। राजधानी दून में हरियाली तीज महोत्सव की धूम मची हुई है। इस दौरान महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही है। बीते रोज अग्रवाल समाज द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पारंपरिक परिधान पहनकर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यहां गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित तीज कार्यक्रम का शुरभांभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान गीता धामी ने सभी लोगों को तीज की बधाई दी। कार्यक्रम के शुरुआत में बीना अग्रवाल और उनकी टीम ने कथक नृत्य के जरिए शिव.पार्वती के विवाह की प्रस्तुति दी। इस दौरान महिलाओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। गायिका सोनिया आनंद रावत ने हुस्न पहाड़ों का गाने की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोहा। अग्रवाल समाज की अध्यक्ष ऋतु गोयल ने बताया कि तीज प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई।


Spread the love
error: Content is protected !!