टिहरी। यहां ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से सरिया एंगल लेकर श्रीनगर जा रहा ट्रक तोता घाटी में बेकाबू होकर करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा। चट्टानों के बीच गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक के साथ चालक भी गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ट्रक में सवार क्लीनर सुनील सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी पटूडी चंबा (टिहरी गढ़वाल) के सड़क पर गिरने से वह गम्भीर घायल हो गया। दुर्घटना में मृत चालक 52 वर्षीय चन्द्र मोहन पुत्र प्रेमलाल चौरास श्रीनगर का शव एसडीआरएफ व पुलिस टीम द्वारा चार घंटे चलाए गए रेस्कयू के बाद खाई से निकाला। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा है।
बलवंत रावत
संपादक