टिहरी : ग्रामसभा दुवाकोटी के ग्रामीणों ने आम बैठक बुलाकर लोनिवि नरेंद्रनगर के खिलाफ किया रोष प्रकट।

Spread the love

टिहरी : ग्रामसभा दुवाकोटी के ग्रामीणों ने आम बैठक बुलाकर लोनिवि नरेंद्रनगर के खिलाफ किया रोष प्रकट।

ग्रामसभा दुवाकोटी के ग्रामीणों ने आम बैठक बुलाकर लोनिवि नरेंद्रनगर के खिलाफ किया रोष प्रकट। ग्राम प्रधान राखी चौहान ने कहा कि लोनिवि नरेंद्र नगर ने गाँव के जूनियर हाईस्कूल विद्यालय को जोड़ने वाली 2 किमी लम्बी सड़क को बनाये कई साल बीत चुके हैं।लेकिन विभाग द्वारा अबतक सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया है।सड़क के डामरीकरण न होने व खस्ताहाल होने कारण स्कूली बच्चों, अध्यापकों के साथ ही दुवाकोटी,बाड़ियां खेत, घर गाँव, व चौड़खेत के ग्रामीणों, बुजुर्गों, बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कई बार विभाग से सड़क के डामरीकरण की मांग की जा चुकी है पर।कई साल गुजरने के बाद भी हालत जस के तस है।जिस कारण ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ भारी रोष है।उन्होंने अगामी विधानसभा चुनाव के बहिस्कार करने का प्रस्ताव पारित कर विभाग से सड़क के शीघ्र डामरीकरण की मांग की।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र धनोला,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश चौहान,पूर्व प्रधान पुष्पा चौहान, कमल सिंह, जोत सिंह,बलदेव सिंह, दिलवर सिंह, प्रेम सिंह, कीर्ति सिंह,मनीष सिंह चौहान, गिरवीर चौहान, कुशाल सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!