टिहरी। देर रात यहां पोखरी-कोटेश्वर मार्ग पर एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर ऋषिकेश से पावर ग्रिड कोटेश्वर की बजरी लेकर आ रहा था। राजस्व निरीक्षक चाका भजन सिंह कैंतुरा ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे पोखरी-कोटेश्वर सड़क पर मणगांव के पास ऋषिकेश से बजरी लेकर कोटेश्वर जा रहा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। जिससे चालक अशोक कुमार (52) निवासी गाजीपुर यूपी की डंपर के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन के मदद से चालक का शव डंपर के नीचे से बाहर निकलकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया। बताया मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
बलवंत रावत
संपादक