टिहरी। अवैध शराब की बिक्री पर बूढ़ाकेदार क्षेत्र की महिलाओं और लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शराब बिक्री का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि अवैध शराब की बिक्री से युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहा है, जिससे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। कहा कि प्रशासन को अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए छापेमारी करनी चाहिए, ताकि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा सके जो नशे का कारोबार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इससे पूर्व ग्रामीण महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता राणा के नेतृत्व में बस स्टैंड में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्बल छनवान, सागर शाह, प्रधान महेश चंद रमोला, सावित्री देवी, संतरा देवी, सोना देवी, बचनदेई, मंजू सेमवाल, अन्नू, गौणी देवी, कैलाश राणा व संतोष आदि शामिल रहे।
बलवंत रावत
संपादक