बालगंगा रेंज के महूआधार मे एक मादा गुलदार मृत अवस्था में मिली

Spread the love

 

टिहरी

घनसाली।बालगंगा रेंज के महुआधार में एक मादा गुलदार मृत अवस्था मे मिली।जिसका वन विभाग ने पी एम किया ।गुलदार की मौत जंगली जानवर से आपसी संघर्ष के बाद चट्टान से गिंरने से बताई जा रही है।रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि वन आरक्षी धर्मेंद्र पंवार ने सूचना दी कि कोठियाडा गावँ के पास महुआधार में एक गुलदार मृत अवस्था मे पड़ा है।जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहची तथा गुलदार के शव को कब्जे में लेकर उसे लीसा डिपो पिलवा लेकर आये।जहाँ पर पशुपालन विभाग की दो चिकित्सको की टीम ने उसका पी एम किया।रेंज अधिकारी ने बताया कि गुलदार के गले पर रेडियो कॉलर लगा था।यह गुलदार12 फरवरी 2021 को खोला गावँ में एक मुर्गी बाड़े में फंस गया था जिसे रेस्क्यू कर उसके गले पर रेडियो कॉलर लगाया गया था।उन्होंने बताता की गुलदार की किसी जंगली जानवर से लड़ाई के दौरान शायद वह चट्टान से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।उसके दांत व नाखून सही सलामत मिले।मृत मादा गुलदार की उम्र करीब 6-7 वर्ष है।जिसे पी एम के बाद जला दिया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!