टिहरी
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवसों के अन्तर्गत तहसील टिहरी मंे आयोजित होने वाले तहसील दिवस की तिथि में संशोधन किया गया है। तहसील टिहरी में अब तहसील दिवस आगामी 17 जनवरी, 2023 को आयोजित किया जायेगा।
प्रभारी अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यालय आदेश दिनांक 31 मार्च, 2022 के द्वारा जनपद की तहसीलों/उप तहसीलों में आयोजित तहसील दिवसों में आम जनता की शिकायतों/समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रातः 11 से बजे तहसील दिवस आयोजित किये जाने हेतु रोस्टर जारी किया गया। एसडीएम टिहरी के अनुरोध पर रोस्टर के अनुसार तहसील टिहरी में आयोजित होने वाले तहसील दिवस की तिथि में परिवर्तन किया गया है। तहसील टिहरी में आगामी 17 जनवरी, 2023 को प्रातः 11.00 से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया जायेगा। सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को तहसील दिवस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।