मुख्य विकास अधिकारी टिहरी मनीष कुमार से मिला जिला प्रधान संगठन टिहरी समस्याओं के निस्तारण की मांग

Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी से मिला जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल।
मनरेगा के पूर्ण हो चुके कार्यों के मस्टरोल ऑफलाइन निकालने की मांग की। सीडीओ ने दिया कार्यवाही का भरोसा।
डीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश।
जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में जिले के ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल को मनरेगा योजनाओं के कार्य पूर्ण कराने में आ रही समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। उपस्थित ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी को एनएमएमएस सिस्टम की खामियों को उजागर किया और कहा कि एनएमएमएस सिस्टम के द्वारा पहाड़ों में कार्य करना दुभर हो गया है। जिससे ग्रामवासियों को रोजगार देने में आए दिन खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने डीडीओ सुनील कुमार को खंड विकास अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित करने को कहा। जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने जिलाधिकारी टिहरी द्वारा 16 जनवरी 2023को एनएमएमएस सिस्टम के साथ ऑफलाइन उपस्थिति वाले मस्टरोल जारी करने के आश्वासन पर कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष गब्बर सिंह नेगी, जिला महामंत्री ललित सुयाल, अनीता कोठारी, चंबा ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा, मंजयुड़ प्रधान श्रीमती कुसुम नेगी, गणेश सेमवाल, विक्रम सिंह राणा सहित प्रधान संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!