टिहरी में सीडीओ नमामि बंसल ने लगाया जनता दरबार, शिकायत का 15 दिन के भीतर निस्तारण के दिए निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट – बलवंत रावत, टिहरी एक्सप्रेस।

टिहरी। शासन के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल की अध्यक्षता में जनता दरबार कार्यक्रम जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। जनता दरबार मे कुल 04 शिकायते दर्ज की गई। विकासखण्ड चम्बा के ग्राम कुट्ठा निवासी जयेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल निगम द्वारा उनकी भूमि खसरा नम्बर 1292 पर अतिक्रमण कर संयंत्र स्थापित किया है। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम टिहरी के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शिकायत का 15 दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए है। विकासखण्ड नरेंद्रनगर के ग्राम स्वीर की सुंदरी देवी ने अपनी फरियाद में कहा कि विकासखण्ड द्वारा उनके शौचालय का निर्माण कार्य आधा-अधूरा करवाया गया है। जिसपर सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस प्रकरण को व्यक्तिगत रुप से देखते हुए तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बौराड़ी के कैमसारी निवासी बबली देवी ने पड़ोसियों द्वारा आवश्यक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर संबंधितों पर कार्यवाही किये जाने संबंधी प्रकरण पर पुलिस उपाधीक्षक टिहरी को नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। वहीं विकासखण्ड चम्बा के ग्राम गुनोगी की शकुंतला देवी ने प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिये जाने संबंधी प्रकरण पर परियोजना निदेशक डीआरडीए को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। मुख्य विकास अधिकारी ने दो हफ्ते पुरानी शिकायतों के निस्तारण संबंधी आख्या प्रस्तुत ना करने वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ मुकेश चंद डिमरी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल आदि अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!