टिहरीः सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए पालिका ने निकाली जन जागरूकता रैली! स्कूली बच्चों ने भी किया प्रतिभाग, दिलाई गई शपथ

Spread the love

टिहरी। सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए नगर पालिका द्वारा छात्र-छात्राओं के माध्यम से लगातार जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली व ईओ विनोद लाल शाह ने विद्यालय के बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में जन जागरूकता के लिए पालिका कार्यालय से बच्चों की मानव श्रृंखला बनाकर बोराड़ी क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही पालिका ने ओपन मार्केट बोराड़ी एवं मेन मार्केट में जज ममता पंत की उपस्थिति में प्लास्टिक एकत्रीकरण कार्यक्रम संपन्न करवाया। जिसमें पालिका सभासद उर्मिला राणा व ज्योति डोभाल ने व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक महादान कार्यक्रम के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। व्यापारियों से अपील की गई कि व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री पालिका में जमा करवा दें। कार्यक्रम में प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, दिनेश कृषाली, गंभीर सिंह कंडवाल, शिव सिंह सजवान, परमवीर सिंह चौहान, पूर्ण सिंह राणा आदि ने भी सहयोग दिया।


Spread the love
error: Content is protected !!