टिहरीः सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन व विकास मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम! स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

Spread the love

टिहरी। सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चों ने खूब धमाल मचाया। इस दौरान बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सिद्धपीठ मां कुंजापुरी मेले में बीते मंगलवार सायं को प्राथमिक वर्ग एवं उच्च वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राथमिक वर्ग में 5 विद्यालयों तथा उच्च वर्ग में 2 विद्यालय धर्मानंद महाविद्यालय नरेंद्रनगर व राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्रनगर ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गो ऐच्छिक वर्ग, अनिवार्य वर्ग में संपन्न की गई। प्राथमिक अनिवार्य वर्ग में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नरेंद्रनगर प्रथम व माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकेडमी नरेंद्रनगर द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि प्राथमिक ऐच्छिक वर्ग में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल नरेंद्रनगर व सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम व द्वितीय रहे। उच्च वर्ग अनिवार्य व ऐच्छिक वर्ग दोनों में प्रथम स्थान राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्रनगर ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह नेगी, ओपी वर्मा, सिद्धार्थ राणा आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!