नकली नोट चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य निकला दिल्ली पुलिस का सिपाही! टिहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लिंक में जानें पूरा मामला

Spread the love

टिहरी। नकली नोट चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपित चारधाम यात्रा के दौरान नकली नोटों को चलाने के लिए यहां आए हुए थे। इस खुलासे में एक हैरान करने वाली बात भी सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए आरोपितों में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही भी शामिल है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देवप्रयाग में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट देकर खरीददारी करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया। चैकिंग के दौरान एक कार को जब पुलिस ने रोका तो उसमें सवार व्‍यक्तियों ने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास से 200 रुपये के चार जाली नोट बरामद हुए। इस पर उक्त चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। कार सवार चार आरोपितों के खिलाफ देवप्रयाग थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में उन्‍होंने बताया कि हम लोग गुड़गांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते है। अलग-अलग शहरों में जाकर दुकानदारों से छोटी छोटी चीजें लेकर नोटों को असली के रूप में चलाते हैं। हम लोगों को यह पता चला कि चारधाम यात्रा चलने वाली है जिसमें भारी संख्या में यात्री आते हैं। पकड़े गये आरापितों में सचिन जो कि दिल्‍ली पुलिस में सिपाही है और हितेश, दीपक कुमार, मोहित शामिल हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!