टिहरी। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है। इस दौरान देवप्रयाग में एकत्र हुए उक्रांत कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार बेरोजगारों युवाओं को रोजगार देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार धांधली के मामले सामने आते हैं। कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि आए दिन पेपर लीक प्रकरण में बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं और लोगों की गिरफ्तारियां भी हो रही हैं, लेकिन इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए, ताकि इसके पीछे जो लोग भी शामिल हैं वह सामने आ सकें। इस मौके पर पौड़ी जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी, प्रशांत भट्ट, सूरज बेलवाल, सूरज रावत, नीरज पन्त, आलोक भट्ट, शिव सिंह जियाल, पवन पंवार, गबर सिंह, गुर्रा सिंह आदि मौजूद रहे।
बलवंत रावत
संपादक