टिहरी। रेबीज दिवस के मौके पर आज सीएमओ कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने रेबीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान रेबीज से बचाव के उपाय भी बताए गए। आम लोगों से अपील की गई की रेबीज को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह की बीमारी के लक्षणों की जानकारी सीधे नजदीकी अस्पताल के डाक्टरों को दें। रेबीज को लेकर अधिकाधिक जागरूकता को लेकर पंपलेट व प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा की गयीं। इस मौके पर एसीएमओ डा. अमित राय, ऋषभ उनियाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दर्मियान सिंह रावत, कुशला जोशी आदि शामिल रहे।
बलवंत रावत
संपादक