नैनीताल की बेटी अपूर्वा शाह ने किया पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन

Spread the love

नैनीताल की बेटी अपूर्वा साह ने न सिर्फ शहर बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रौशन किया है । अपूर्वा साह सेना में लेफ्टिनेंट (जज एडवोकेट जनरल विभाग) बन गयी हैं । उन्होंने आज ही ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से ट्रेनिंग पूरी की और आज ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जज बन गयी हैं। OTA चेन्नई में आज हुई पासिंग आउट परेड में अपूर्वा साह जूनियर अंडर ऑफिसर थी।
जानकारी के मुताबिक उन्हें पहली पोस्टिंग लेह में मिली है। अपूर्वा साह सेना में जज रेंक हासिल करने वाली उत्तराखण्ड की दूसरी लड़की हैं ।

अपूर्वा साह के पिता अखिलेश साह नैनीताल में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और माँ संगीता साह एक गृहणी हैं, उनकी बड़ी बहन और जीजा इंफोसिस कम्पनी कनाडा में कार्यरत हैं।

अपूर्वा की 12वीं तक कि पढ़ाई सेंट मैरी कॉन्वेंट से हुई ,इसके बाद उन्होंने लॉ व एलएलएम की डिग्री सिल्वाई सेठ पूना से प्राप्त की और साथ में उन्होंने पी जी डिप्लोमा एचएलएसआईयू बंगलौर से किया है।
अपूर्वा की इस उपलब्धि से उनके शुभचिंतकों,परिजनों,शिक्षकों और पूरे शहरवासियों में खुशी का माहौल है ।


Spread the love
error: Content is protected !!