“बॉस्केटबॉल में बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की टीम ने चतुर्थ सेमेस्टर की टीम को 18-11 से कड़ी मात दी ”
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंदीय वि.वि.के एस.आर.टी.परिसर बादशाहीथोल टिहरी गढ़वाल में शिक्षा संकाय की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन दिवस पर समस्त छात्र- छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें बालक वर्ग ने बॉस्केटबॉल में बी. एड. प्रथम सेमेस्टर की टीम ने बी. एड. चतुर्थ सेमेस्टर की टीम को 18-11 से कड़ी मात दी , वहीं बालिका वर्ग में बी. एड.चतुर्थ सेमेस्टर की टीम ने प्रथम सेमेस्टर की टीम को 6-4 से हराया इस दौरान प्रो. सुनीता गोदियाल , डॉ.दीवान सिंह राणा, डॉ.कौशल किशोर बिजल्वाण, डॉ. कुसुम नेगी तथा गौरव तडीयाल उपस्थित रहे।
बलवंत रावत
संपादक