उत्तराखण्डः सीएम धामी ने दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया! व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मरीजों के लिए बना खाना खाकर परखी गुणवत्ता

Spread the love

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए खुद वह भोजन खाया। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाया जा रहा है। कहा कि मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है, सेवा भाव का होना आवश्यक है। सीएम धामी ने अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि इलाज के लिए आने वालों को अधिक इंतजार न करना पड़े। कहा कि मरीजों के साथ-साथ आने वाले उनके तीमारदारों को भी परेशानी न हो। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!