बड़ी खबरः भगत सिंह की जयंती पर रक्तदान शिविर लगाएगी दिल्ली सरकार! सीएम केजरीवाल ने देशवासियों से की विशेष अपील

Spread the love

नई दिल्ली। आगामी 28 सितंबर को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती के मौके पर दिल्ली सरकार राजधानी में 50 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगायेगी। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने देशभर के लोगों से इस मौके पर रक्तदान करने की अपील की। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं युवाओं से आगे आने तथा 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती पर रक्तदान करने का अनुरोध करता हूं, जिनके सिद्धांत तथा आदर्श पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकारों के लिए पथप्रदर्शक रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपके इलाके में रक्तदान की कोई व्यवस्था नहीं होती है तो आपको भी ऐसे बंदोबस्त करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान अभियान युवावस्था में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मधुमेह जैसे रोगों से पीड़ित न होने वाले लोगों से आगे आकर रक्तदान करने का अनुरोध करता हूं। मैं देशभर के राजनीतिक दलों से भी इस पहल का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं।


Spread the love
error: Content is protected !!