इंजीनियर्स डे‘‘ के अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने किया रक्तदान।

Spread the love

 

इंजीनियर्स डे‘‘ के अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने किया रक्तदान।

‘‘इंजीनियर्स डे‘‘ के अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जिला चिकित्सालय बौराड़ी पहुंचकर रक्तदान किया गया।
जिला चिकित्सालय बौराड़ी में उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंघ शाखा टिहरी द्वारा आयोजित ‘रक्तदान शिविर‘ में पहुंचकर जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित इंजिनियर्स एवं चिकित्सालय के कार्मिकों को बधाई देेते हुए महान इंजीनियर भारत रत्न सम्मानित सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद करते हुए कहा कि सिखने को कहीं से भी बहुत कुछ मिलता है और कोई भी व्यक्ति अगर उसके अन्दर सिखने की ललक और कर्त्तव्यपरायणता हो, तो बहुत कुछ कर सकता है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड बौराड़ी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा सभी आवश्यक जांच करवाकर एवं डॉक्यूमंेटेशन के बाद रक्तदान किया गया।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएमएस जिला चिकित्सा बौराड़ी डॉ. अमित रॉय, अधि. अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. बौराड़ी दिनेश मोहन गुप्ता सहित अन्य इंजिनियर्स एवं चिकित्सालय के अधिकारी/कार्मिक मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!