टिहरी : ऑल वेदर सड़क निर्माण से भवन में पड़ी दरारें, ग्रामीण अब दहशत के साए में जीने को मजबूर।

Spread the love

टिहरी : ऑल वेदर सड़क निर्माण से भवन में पड़ी दरारें, ग्रामीण अब दहशत के साए में जीने को मजबूर।

टिहरी जिले के चंबा धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रत्नोंगाड़ के समीप ग्राम पंचायत बोरगांव के राजस्व ग्राम बोर सारी में ऑल वेदर सड़क निर्माण में भूधसव होने के कारण ग्रामीणों की भवनों में दरारें पड़ चुकी है जिससे ग्रामीण अब दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं आपको बता दें कि ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत गांव के ठीक नीचे निर्माण दिन कंपनी के द्वारा रोड कटान का कार्य किया गया जिससे भूधसव होने के कारण गांव मे 2 दर्जन मकानों मैं दरारे पड़ चुकी है। ग्रामीणों का कहना इन दिनों बारिश होने पर वह डर के साये मैं रात काटने को मजबूर है वही ग्राम प्रधान सुरेश राणा का कहना है कि ऑल वेदर के कारण गांव में दरारें पड़ी है जिसके लिए उन्होंने कई बार शासन प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया अभी तक गांव में कोई भी अधिकारी गांव का निरीक्षण करने नहीं पहुँचा है। उन्होंने कहा कि गांव में अब डर के कारण सभी लोग पलायन हो चुके हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांग पर सरकार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!