उत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी प्रकरण को लेकर पूर्व सीएम रावत का बड़ा बयान! बोले- अच्छा काम कर रही एसटीएफ, पढ़ें धामी नेतृत्व को लेकर क्या बोले त्रिवेन्द्र

Spread the love

देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती घपले की सही जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सीबीआई जांच के विरोधी नहीं है लेकिन एसटीएफ अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही हैं और घोटालों मंे लिप्त लोगों को किसी भी सूरत मंे बख्शा नहीं जायेगा। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल की कई उपलब्धियां गिनाई। पूर्व सीएम रावत पौड़ी में पत्रकारों से रूबरू हुए, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन रोकना उनकी प्रमुख नीतियों में से एक था, जिसके लिए पलायन आयोग का गठन भी किया गया। कहा आयोग के उपाध्यक्ष बेहद काबिल अफसर हैं। पलायन को रोकने के लिये लगातार अध्ययन किया जा रहा है व ठोस नीतियों का निर्धारण किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कांडोलिया पार्क का निरीक्षण किया। कहा कि मेरी इस यात्रा का राजनीतिक मतलब ना निकाला जाए। कहा कि पौड़ी में की गई मेरे कार्यकाल के दौरान घोषणा को पूरा करने के लिये सीएम से वार्ता की जायेगी और लोगों से किया गया हर वादा पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!