पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित

Spread the love

टिहरी
पुलिस लाईन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर S.S.P टिहरी  द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार देकर किया सम्मानित ।
आज दिनांक 18-04-2023 को श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुनकर, उनका निस्तारण करते हुए जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए । पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।
पुरस्कृत कार्मिकों का विवरण निम्नवत है –

1 – व0उ0नि0 धनराज सिंह बिष्ट कोतवाली कीर्तिनगर
2 – उ0नि0 मनीष नेगी प्रभारी सी0आई0यू0 शाखा
3 – उ0नि0 अभि0 यशपाल सजवाण स्थानीय अभिसूचना इकाई
4 – उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत थाना नई टिहरी
5 – स0उ0नि0 प्रदीप जोशी पुलिस दूर संचार शाखा
6 – हे0का0 4158 सोनीत कुमार पी0ए0सी0 थाना चम्बा
7 – हे0का0 90 ना0पु0 राज वर्दन थाना नरेन्द्रनगर
8 – हे0का0 123 ना0पु0 अरविन्द्र रावत सी0आई0यू0 शाखा
9 – हे0का0 129 विकाश सैनी सी0आई0यू0 शाखा
10 – हे0का0 39 ना0पु0 नरेश राजवंशी थाना कीर्तिनगर
11 – हे0का0 20 ना0पु0 देवेन्द्र थाना कीर्तिनगर
12 – हे0का0 160 ना0पु0 मदन कन्याल थाना चम्बा
13 – हे0का0 119 ना0पु0 सुर्यप्रताप थाना थत्यूड़
14 – हे0का0 77 ना0पु0 मुकेश सिलेड़ी थाना थत्यूड़
15 – हे0का0 55 ना0पु0 मैराज आलम थाना थत्यूड़
16 – का0 314 ना0पु0 नरेश तोमर थाना थत्यूड़
17 – का0 305 ना0पु0 प्रवेश पालिवाल थाना कीर्तिनगर
18 – का0 250 ना0पु0 अमित रावत थाना कीर्तिनगर
19 – का0 272 ना0पु0 हरेन्द्र थाना चम्बा
20 – का0 101 ना0पु0 आशीष सी0आई0यू0 शाखा
21 – का0 206 ना0पु0 नजाकत अल्ली सी0आई0यू0 शाखा
22 – का0 29 स0पु0 मयँक बलूनी गोपनीय शाखा
23 – का0 4491 सुभाष पीएसी थाना चम्बा
24 – का0 4704 दीपक नेगी पीएसी थाना चम्बा
25 – का0 4545 दीपक बिष्ट पीएसी थाना चम्बा
26 – का0 4458 सालम खान पीएसी थाना चम्बा
27 – का0 3320 सुशील पंवार पीएसी थाना चम्बा
28 – का0 4197 अंकुर नेगी पीएसी थाना चम्बा
29 – म0का0 25 ना0पु0 शशि दोई थाना लम्बगाँव

तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए-
➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा सम्मेलन में मौजूद पुलिस कर्मियों को स्वस्थ रहने हेतु नित्य व्यायाम व खेलकूद करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
➡️ पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों की समीक्षा की गयी जिसमें मुख्यतः ऑपरेशन कामधेनु, धोखाधड़ी से सम्बन्धित अभियोंगों की समीक्षा की गयी एवं सम्बन्धित विवेचकों को उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
➡️आगामी चारधाम यात्रा 2023 के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग कराये जाने तथा यातायात को निर्बाध/सुचारू बनाये रखने हेतु य़थावश्यक कार्यवाही के भी निर्देश निर्गत किये गये ।
➡️ लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
➡️ SDRF के कार्मिकों द्वारा थानों के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण कराया जाये ।
➡️ धोखाधड़ी के मुकदमों की विवेचनाओं से सम्बन्धित विवेचकों अभियान चलाकर निस्तारण किया जाने हेतु निर्देशित किया ।
➡️ जनपद में चल रही 06 चिटफंड कंम्पनियों पर निगाह रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
➡️ ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा जिन 52 बच्चों का दाखिला करवाया गया उन बच्चों को SSP महोदय द्वारा स्कूल बैग एवं किताबें वितरित की जाएंगी ।
➡️ जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।

मासिक अपराध गोष्ठी में श्री विजेंद्र दत्त डोभाल (अपर पुलिस अधीक्षक), श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O ट्रैफिक), श्री रविन्द्र कुमार चमोली CO नरेन्द्र नगर, श्रीमती अस्मिता ममगांई CO टिहरी श्री स्वराज पंवार जिला शासकीय अधिवक्ता, सीमा रानी सहायक अभियोजन अधिकारी एवं प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह रावत, आदि सहित जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!