गायत्रि परिवार की ओर से आज 9b बौराड़ी बुध पूर्णिमा के अवसर पर f ब्लॉक, h ब्लॉक, j ब्लॉक, में हवन करते हुऐ , पूरे देश मे बी हवन किया
आज गायत्रि परिवार औऱ शहर कांग्रेस ने 9b में चार धाम यात्रियों की सुख समृधि के लिये हवन किया
गायत्रि परिवार के b p बधाणी , शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि आज चार धामों में आने वाले यात्रियों की सुखत कामना के लिऐ हवन किया, हवन से वाधाये दूर होती है श्री पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा यात्रियों की लिमिट बड़ाई जाए और जगह जगह हवन होते रहे, जिससे उत्तराखंड के पर्यटन बढे, पूजन कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, गायत्रि परिवार के संयोजक b p बदानी, , रीनू पंवार, रोसनी ,सरिता चौहान, दलवीर , दीपक,जालम देवी,रीना रावत, एतवारी चौहान,जगदम्बा प्रसाद चमोली, गायत्रि परिवार जिला अध्यक्ष लक्मी पंवार, लाता ठाकरे, के बी पेटवाल,
बलवंत रावत
संपादक