विशेष कार्य अधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग संजीव कुमार शर्मा ने किया विभिन्न गांव का भ्रमण योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से किया संवाद

Spread the love

टिहरी
संजीव कुमार शर्मा विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन, अपने 6 दिवसिया जनपद टिहरी के भ्रमण पर हैं।
शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी गढ़‌वाल पहुंचे संजीव कुमार शर्मा विशेष कार्याधिकारी ने
कल देर संय तक सरकार जनता के द्वारा, कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पांगर, कुटठा एवं पिपली में सरकार की जन कल्याण योजनाओं को बारे में ग्रामीणों से सीधे संवाद किया गया तथा धरातलीय स्थिति की जानकारी ली गयी । गाँव से जुडे रेखीय विभाग जिसमे कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मतस्य पालन सहकारिता, ग्राम्य विकास विभाग, उद्यान, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग जल जीवन निशन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभागों के द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी । जिस पर
कार्याधिकारी ने खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करें तथा इन योजनाओं का लाभ आम जन को मिल सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु तत्काल संबंधित विभागों को लिखित रूप से समाधान हेतू शिकायत करे
बता दे कि विशेष कार्याधिकारी 22 अप्रैल तक इसी प्रकार से जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के ग्रामों में भ्रमण करेंगे, जिसके अंतर्गत आज वे वि०ख प्रताप नगर के ग्राम सौड़ (मदूरा पट्टी), धारकोट, काण्डा (रैका पट्टी)
मे जनसबाध करेंगे।
भ्रमण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी चंबा अनीता पंवार, पशुपालन विभाग डा0 पी के सिंह कृषि प्रसार अधिकारी गुसाई, उद्यान विभाग से शुषमा उनियाल, शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीनाथ और
ग्राम पंचायत के लोग मौजूद थे I


Spread the love
error: Content is protected !!