टिहरी
#SSP_कार्यालय_में_तैनात_कार्मिकों_द्वारा दिनांक 18/04/2023 को_श्वैच्छिक रक्तदान कर दिया मानवता_का_संदेश ।
आज दिनांक 18-04-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस अधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय बौराड़ी में जाकर रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले कर्मिको में आरक्षी रतन सिंह, आरक्षी रविन्द्र चौधरी, आरक्षी सुखबीर चौहान एवं फायरमैन स्वराज द्वारा रक्तदान कर आमजनमानस को रक्तदान है महादान के लिये जागरुक किया गया ।
बलवंत रावत
संपादक