टिहरी
विकसित भारत संकल्प यात्रा पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित । नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के गजा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक बारातघर गजा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर चर्चा के लिए आयोजित की गई। भारत विकसित संकल्प यात्रा की बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीशचंद्र बंठवाण एवं जनपद टिहरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की सौगात उत्तराखंड राज्य को दी गई है जिसमें रेलवे, स्वास्थ्य, निशुल्क राशन,नेशनल हाई वे सहित दर्जनों योजनाएं हैं प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है । बैठक में गजा मंडल कार्यकर्ताओं ने सरकार के कार्यों की सराहना की है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती, प्रेम सिंह,मंगल सिंह नेगी, गोविंद सिंह गुसाईं,जोत सिंह चौहान, जोत सिंह असवाल, साहब सिंह रावत, चन्दन सिंह पयाल, कलम सिंह कुट्टी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।