टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के पट्टी उपली के दुरस्त गांव सोन्दी के ग्रामीणों ने सरकार द्वारा उनको उत्तरकाशी जिले मे शामिल किये जाने पर राज्य सरकार का आभार जताया है। ग्रामीणों ने कहा कि वह कई वर्सो से सरकार से मांग कर रहे थे जो अब सरकार ने पूरी की है। आभार जताने वालों मे पूर्व बीडीसी सदस्य जयपाल सिंह चौहान ग्राम प्रधान आनंद पंवार हुकुम सिंह पंवार विक्रम पंवार आदि ग्रामीण सामिल है।