मुख्य अग्निशमन अधिकारी टिहरी द्वारा किया गया फायर स्टेशन नरेंद्रनगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण

Spread the love

*मुख्य अग्निशमन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया फायर स्टेशन नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल का अर्धवार्षिक निरीक्षण*

*मुख्य अग्निशमन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, श्री संजीवा कुमार* द्वारा फायर स्टेशन नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सर्वप्रथम स्टेशन पर उपलब्ध समस्त अग्निशमन वाहनों/आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का संज्ञान लिया गया। स्टेशन परिसर/एफएसओ कार्या०/वाचरूम/एफएस स्टोर/बैरिक एवं भोजनालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया, उचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा स्टेशन के कार्यालय/एफएस स्टोर/एमटी में उपलब्ध पत्रावलियों एवं अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया गया जिसमें मुख्यालय से निर्धारित रजिस्टर/पत्रावलियों के अनुरूप कार्य करने व उचित रख-रखाव हेतु प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए गए। फायर स्टेशन क्षेत्रांतर्गत किसी भी प्रकार की आपदा, दुर्घटना या रेस्क्यू में तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही करने तथा रेस्क्यू/आपदा उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखने हेतु प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की पुरानी पुलिस लाइन की उपलब्ध भूमि 0.6970 है० में से 0.3920 है० फायर सर्विस के नाम हस्तांतरण की कार्यवाही मुख्यालय स्तर पर प्रचलित है, उक्त प्रस्तावित भूमि का महोदय द्वारा भौतिक निरीक्षण कर संज्ञान लिया गया, तत्पश्चात महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याओं व सुझाव के विषय में पूछा गया तो कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं व सुझाव से अवगत कराया गया । सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी–अपनी समस्या उचित माध्यम से उच्चाधिकारियों के समक्ष रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, एफएसएसओ श्री शंकर चन्द्र रमोला अन्य कर्मचारी गणों सहित मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!