एसआरटीसी परिसर बादशाहीथौल के शिक्षा विभाग मे मनाया गया अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

Spread the love

“एस.आर.टी.परिसर बादशाहीथौल के शिक्षा विभाग में मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस”

टिहरी

हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर में शिक्षा विभाग की ओर से अंर्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया इस उपलक्ष्य पर शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर से बादशाहीथौल के मुख्य बाजार तक एक जन-जागरूकता रैली निकाली गई जिसके माध्यम से लोगों को यह संदेश उजागर किया गया कि हमें सदैव अपने पर्यावरण के साथ साथ विभिन्न जीव- जंतुओं की रक्षा एवं संरक्षण करना चाहिए जिससे कि पर्यावरण को कोई नुक़सान नही होना चाहिए और जितना संभव हो अधिक से अधिक पेड़ -पौधों को लगाने चाहिए इस अवसर पर विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें की प्रश्नोत्तरी (क्वीज) के प्रथम स्थान पर बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थी कामिनी,विवेक एवं मनीषा तथा द्वितीय स्थान पर बीएड प्रथम सेमेस्टर के रोविन,सुखदेव एवं किरन गुनसोला रहे और काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रो सुनीता गोदियाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि जैव विविधता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है जैव विविधता के नुकसान से हमारे स्वास्थ्य सहित सभी जीव जंतुओं को खतरा हो सकता हैं इस हेतु हम सभी को जैव विविधता के प्रति जागरूक एवं हमें इसको स्वच्छ बनाए रखने में अहम भूमिका निभानी चाहिए इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं, डॉ कौशल किशोर बिजल्वाण, डॉ.दीवान सिंह राणा,डॉ.कुसुम नेगी एवं अंजली उपस्थित रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!