राज राजेश्वरी मंदिर में सतचंडी महायज्ञ आयोजित

Spread the love

” राज राजेश्वरी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ आयोजित “। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में त्रिपुर बाला सुंदरी राजराजेश्वरी मंदिर नैचोली में शतचंडी महायज्ञ आयोजित किया गया है । पौराणिक शक्ति पीठ राजराजेश्वरी मां के श्रीयंत्र व निशान को गंगा स्नान कराने हरिद्वार ले जाया गया जहां पर सैकड़ों भक्तों ने मां के जयकारे लगाते हुए गंगा स्नान कराया, 20मई से 29मई तक आयोजित इस शतचंडी महायज्ञ में मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य दिनेश प्रसाद उनियाल के अलावा पंडित नीरज उनियाल, योगेश उनियाल, अनुज पंत पूजा अर्चना कर रहे हैं, नैचोली एवं निकटवर्ती गांवों तथा दूरदराज क्षेत्रों से माता के भक्त इस शतचंडी महायज्ञ में पूजा करने आ रहे हैं, मंदिर के मुख्य पुजारी दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र की खुशहाली, सुख, समृद्धि और शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण की कामना करना है। महायज्ञ का समापन आगामी 29 मई 2023 को हवनयज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ किया जायेगा। गंगा स्नान एवं पूजा अर्चना में जगदम्बा प्रसाद उनियाल, कीर्ति मणी उनियाल, रामकृष्ण नौटियाल, विनोद बहुगुणा, लुद्र सिंह राणा, गम्भीर सिंह चौहान, सोहन सिंह चौहान, नरेश उनियाल, सुंदर लाल, श्रीमती सरोजनी देवी, कुशला देवी, शकुन्तला देवी , पूर्णानंद नौटियाल सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे , ढोल नगाड़े की थाप पर देवता भी अवतरित हुए,रोशन दास और मुकेश दास ने ढोल दमाऊ की थाप पर मां राजराजेश्वरी त्रिपुर बाला सुंदरी की स्तुति की ।


Spread the love
error: Content is protected !!