टिहरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से यात्री को मिला पैसों सहित अपना खोया हुआ बैग।

Spread the love

टिहरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से यात्री को मिला पैसों सहित अपना खोया हुआ बैग।


टिहरी पुलिस के जिला नियंत्रण कक्ष एवं थाना देवप्रयाग पुलिस के संयुक्त प्रयास एवं त्वरित कार्यवाही से यात्री के चेहरे पर आयी मुस्कान, वापस मिला पैसों से भरा बैग ।
27 नवंबर की रात्रि में जिला नियंत्रण कक्ष नई टिहरी को एक यात्री सौमिक मशरानी पुत्र अशोक भाई निवासी B-83 अलकनंदा GCL टाउनशिप कविया तालुका राजुला, गुजरात द्वारा सूचना दी गयी कि वह अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था तथा घूमते हुये अपने साथियों के साथ गुलर की ओर एक ट्रक से निकला था एवं उसका बैग उक्त ट्रक मे ही छूट गया है, जिसमें 20 हजार रुपये एवं उसके जरूरती दस्तावेज आदि है तथा ट्रक का नम्बर याद न होना बताया गया ।
उक्त सूचना से जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा तत्काल थाना देवप्रयाग को अवगत कराया गया जिस पर थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा देवप्रयाग बैरियर पर ट्रको की सघन चैकिंग शुरू की गयी जिसके फलस्वरूप ट्रक संख्याः UK-14CA-4152 से वह बैग सकुशल बरामद कर लिया गया व सूचनाकर्ता सौमिक मशरानी उपरोक्त को वह बैग लौटाया गया।
पैसों व सम्पूर्ण दस्तावेज सहित अपना बैग वापस पाकर यात्री के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी व उसके द्वारा टिहरी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुये कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया ।


Spread the love
error: Content is protected !!