टिहरी ब्रेकिंग:जिला बाल कल्याण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई सम्पन्न

Spread the love

टिहरी 27 नवम्बर 2021। मुख्य विकास अधिकारी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों व पोषण दिवसों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा दर्ज मामलों का विकासखंड वार डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए हैं। बैठक में बताया गया कि चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा मार्च 2020 से अब तक 76 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं 30 बाल समूह बनाये गए है जिसमे 240 बच्चों को शामिल किया गया है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने बताया कि वात्सल्य योजना के तहत अब तक 498 पात्र नाम पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें से 412 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। अन्य के लाभान्वित किए जाने की कार्यवाही गतिमान है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में हर पात्र बच्चे को वात्सल्य योजना का लाभ मिल सके इस हेतु सत्यापन सहित अन्य प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की भी समीक्षा की। सीडीओ ने कहा कि आगामी 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांगता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग जनों को सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक तैयारियां पूरे करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत दिव्यांगजन व उनको दिए गए रोजगार का डेटा प्राप्त कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनो के यूडीआईडी कार्ड बनाने की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए है।

बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ एलडी सेमवाल, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र बिंजोला, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, अध्यक्ष रॉड्स सुशील बहुगुणा, प्रभा रतूड़ी आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!