टिहरी पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों में आयोजित किया जा रहा है आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, सैकड़ों छात्रायें हो रही है लाभान्वित

Spread the love

 

*टिहरी पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों में आयोजित किया जा रहा है आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, सैकड़ों छात्रायें हो रही है लाभान्वित ।*
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
*श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण के तहत महिला हेल्पलाइन, नई टिहरी के सौजन्य से जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत “आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जनपद की सैकड़ों छात्रायें लाभान्वित हो रही है।*
इसी क्रम में जनपद के *थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा रा0ई0कॉ0 भवान, थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा रा0बा0ई0कॉ0 देवप्रयाग तथा थाना घनसाली पुलिस द्वारा रा0बा0ई0कॉ0 पडांगली में वर्तमान में 05 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर उन्हे आत्मरक्षा हेतु सुदृढ़ करते हुये प्रगति के पथ पर निडर होकर अग्रसर होने हेतु सक्षम बनाया जा रहा है।*
उक्त प्रशिक्षण शिविर सम्बन्धित थाना प्रभारियों की देखरेख में थाना थत्यूड़ में प्रशिक्षक श्री आशीष बिष्ट, विकासनगर देहरादून, थाना देवप्रयाग में प्रशिक्षक श्री नवीन रयाल, देवभूमि मार्सल आर्ट ऋषिकेश तथा थाना घनसाली में रेनबुकाई कराटे प्रशिक्षक श्री दाताराम पुर्वाल (ब्लैक बैल्ट), शिक्षक,रा0बा0ई0कॉ0 पडांगली, घनसाली द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

 

 

 

 


Spread the love
error: Content is protected !!