एसएसपी टिहरी द्वारा पुलिस लाईन चम्बा मैं ली गयी मासिक अपराध गोष्टी

Spread the love

*Ssp टिहरी  द्वारा पुलिस लाईन चबा में ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को Employee Of The Month” घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर किया गया पुरस्कृत

टिहरी

नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी शुरू करने से पूर्व सभी पुलिस अधिकार/ कर्मचारी गणों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु शपथ ली गई। एवम e-DAR Portal ( *सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ‘ई-डीएआर’ यानी ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (e-Detailed Accident Report: e-DAR) नामक पोर्टल विकसित किया है। यह पोर्टल कुछ ही क्लिक में सड़क दुर्घटनाओं पर तत्काल जानकारी प्रदान करेगा और दुर्घटना मुआवजे के दावों में तेजी लाने मे मदद करेगा*) के बारे में जानकारी दी गई।

इसके पश्चात #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को “#Employee_Of_The_Month” घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कृत कार्मिकों का विवरण निम्नवत है-
1. उ0नि0 ना0पु0 अरूण कुमार त्यागी, थाना नई टिहरी
2. उ0नि० ना०पु० राजेन्द्र सिंह रावत, थाना नई टिहरी
3. कानि0 130 ना0पु0 मुकेश कुमार, थाना नई टिहरी
4. कानि0 200 ना०पु० चन्दर सिंह, थाना नई टिहरी
उपरोक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुये दिनांक 16.11.2022 को कोतवाली नई टिहरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 59/2022 एवं 60/2022 धारा- 8/20/27/29/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण क्रमशः 1- अमित कुमार पुत्र राम मेहर निवासी ग्राम डिकाडला, तहसील समालखा जनपद पानीपत, हरियाणा को 1.024 कि0ग्रा0 अवैध चरस सहित एवं 2- प्रवीण पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम आटा, तहसील समालखा जनपद पानीपत, हरियाणा को 1.020 कि0ग्रा0 अवैध चरस सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गयी।
5. उ0नि० ना०पु० सुनील पंत, थाना मुनिकीरेती
6. कानि0 330 ना0पु0 अजयराज, थाना मुनिकीरेती
7. कानि0 196 ना0पु0 शशांक तिवारी, थाना मुनिकीरेती
उपरोक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा दिनांक 28.11.2022 को थाना मुनिकीरेती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 93/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात में अथक मेहनत, पतारसी-सुरागरसी करते हुये अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1- भुपेन्द्र पुत्र जयपाल सिंह निवासी चमेली पोस्ट महराड़ पट्टी दोगी, थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल 2- विकास नेगी पुत्र ध्रुव सिंह नेगी निवासी ग्राम खेड़ा पोस्ट गण्डखाल तहसील यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल को अभियोग पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर दिनांक 29.12.2022 को गिरफ्तार किया गया । इनके द्वारा लगन एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया, जो कि प्रशंसनीय है ।
8. उ0नि० ना०पु० विकास शुक्ला थाना मुनिकीरेती द्वारा वर्ष 2022 में थाना मुनिकीरेती पर नियुक्त रहते हुये कोटपा अधिनियम-2003 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पादकों का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सर्वाधिक निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिसकी मुख्यालय स्तर पर प्रसंशा की गयी है । इनके द्वारा लगन एवं निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया, जो कि प्रशंसनीय है ।
9. कानि0 91 स0पु0 शिवाशीष रावत पुलिस कार्यालय द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित मीडिया सैल में नियुक्त रहते हुये जनपदीय पुलिस द्वारा समय-समय पर किये गये उत्कृष्ट/सराहनीय कार्यों का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स (Facebook/Twitter / Instgram) पर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रमोट किया गया, जिससे आमजनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने में सहयोग प्राप्त हुआ।
10. म0कानि0 172 ना०पु० सोनम थाना कैम्पटी द्वारा थाना कैम्पटी में सीसीटीएनएस कार्यालय में नियुक्त रहते हुये सीसीटीएनएस सम्बन्धी कार्यों का पूर्ण लगन से निस्पादन किया गया तथा सीसीटीएनएस सम्बन्धी समस्त फार्म एवं रजिस्ट्ररों को अद्यावधिक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गयी।

तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर
निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए-

सर्वप्रथम सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि नशे के विरुद्ध सभी थानाध्यक्ष निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे जिस भी थाना प्रभारी द्वारा इसमें लापरवाही बरती जाएगी उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प को अधिक से अधिक
डाउनलोड करने हेतु एवम गौराशक्ति portal पर रजिस्ट्रेशन हेतु सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया एवं लोगों को भी प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा विवेचना गुणवत्तापूर्वक की जायेगी एवं अभियुक्त का आपराधिक इतिहास लिखने व लंबित जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया
मासिक अपराध गोष्ठी में श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O सदर/टिहरी), CO नरेन्द्र नगर रविन्द्र कुमार चमोली, श्याम सिंह तोमर (SPO टिहरी गढ़वाल) एवं प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह रावत, आदि सहित जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!