जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने सेमलथ पहुँचकर मुकुंद गार्डन का निरीक्षण किया

Spread the love

टिहरी
स्थानीय स्तर पर कृषि, उद्यान, पर्यटन आदि क्षेत्रों में स्वरोजगार की सम्भावनाओं को तलाशते जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार शनिवार को रा.इ.का. डांगी, ग्राम पंचायत क्वीडांग, विकासखण्ड भिलंगना में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के बाद ग्राम सेमल्थ पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुकुन्द गार्डन का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा गार्डन में लगाये गये विभिन्न प्रकार के यथा कीवी, आम, अमरूद्ध, नींबू, आंवला, केले आदि पौधों के बारे में जानकारी हांसिल की गई। इसके बाद उनके द्वारा ग्राम सेमल्थ तोक रूईंस में जय प्रकाश कुकरेती द्वारा निर्मित होमस्टे का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़ों में कृषि, उद्यान, पशुपालन, पर्यटन आदि क्षेत्रों में स्वरोजगार की अपार सम्भावनाएं है, बस उनको तलाश कर विकसित करने की जरूरत है। स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वरोजगार मुहैया होने से उनकी आर्थिकी मजबूत होगी और पलायन में भी कमी आयेगी।
इस मौके पर पूर्व प्रधान सेमल्थ रामदयाल गौड ने ग्राम सेमल्थ से तोणखण्ड एवं हुलाणाखाल बैंड तक सड़क बनाने, कोल्ड स्टोरेज, मोबाइल टावर लगाने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम घनसाली के.एन. गोस्वामी, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, बीडीओ भिंलगना, प्रधान सेमल्थ सुधीर नौटियाल सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!