टिहरी
आज खेल दिवस के अवसर पर NSS इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी चम्बा टिहरी गढ़वाल के भैया बहनों ने परंपरागत खेलों को खेल कर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नारे “खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” क़ी मुहिम को आगे बढ़ाया इसमें उन्होंने परंपरागत खेल जैसे संख्या बनाना, रस्साकसी खेलों में उल्लास के साथ प्रतिभाग किया, सभी खेल विद्यालय के व्यायाम शिक्षक श्री केशवानंद मैंठाणी जी के दिशा निर्देश में खेले गए इस मौके पर युवा कल्याण विभाग नें ज्येष्ठ प्रमुख श्री संजय मैंठाणी जी के कर कमलों द्वारा विजेता प्रतिभागियों क़ो पुरस्कृत किया, इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान इंद्रपाल सिंह परमार,NSS अधिकारी श्री सुरजीत सिंह पुंडीर,युवा कल्याण के अधिकारी सुरेश सिंह गुसाईं, यशपाल रावत,राजेंद्र चौहान,बिजेंदर नेगी, नरेश मोहन भट्ट, राजा चौहान, रविंद्र राणा जी आदि उपस्थित रहे,