सर्वजन हिताय संस्था ने विकासखंड प्रतापनगर के ग्रामवासियों को किया लाभान्वित

Spread the love

*सर्वजन हिताय संस्था ने विकासखंड प्रतापनगर के ग्रामवासियों को भी किया लाभान्वित*

सर्वजन हिताय संस्था* द्वारा ग्राम पंचायत बागी,विकासखंड प्रतापनगर में भी *सर्वजन हिताय कोचिंग सेंटर* का शुभारंभ श्रीमती निवेदिता परमार जी वर्तमान प्रधान ग्राम धारकोट, संस्था कोषाध्यक्ष, चंबा टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया। जिसमें राजकीय प्राथमिक विधालय बागी के 22 बच्चों का पंजीकरण कोचिंग सेंटर में हुआ व शिक्षिका के पद का दायित्व श्रीमती हिमानी राणा जी
W/O श्री गिरीश सिंह जी को संस्था द्वारा दिया गया। इससे पूर्व में *सर्वजन हिताय संस्था* द्वारा चम्बा ब्लॉक के कई गावों में विभिन्न सेवाएं जनहित में दी जा रही है। जिसको आगे बढ़ाते हुए सामजिक कार्यकर्ता श्रीमान तेजपाल बगियाल जी के निवेदन पर *सर्वजन हिताय संस्था* द्वारा ग्राम पंचायत बागी, रौंणद रमोली, विकासखंड प्रतापनगर में *सर्वजन हिताय कोचिंग सेंटर* शुरू करवाया गया। गॉंव में पहली बार इस तरह का सेंटर खुलवाने हेतु बच्चों के अभिभावकों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए संस्था का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती अशरुपी देवी जी, श्री गोविंद सिंह राणा जी, श्री साजन सिंह बगियाल जी, श्री सुनील बगियाल जी, श्री कुलदीप बगियाल जी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा सेम -मुखेम सहित समस्त अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!