राजकीय महाविद्यालय खाड़ी मे किया गया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

Spread the love

 

*टिहरी गढ़वाल जनपद के राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज किया गया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में आज चलाया गया जनजागरुकता कार्यक्रम दिनांक 29/08/2004 को मुख्य अतिथि si नवल किशोर गुप्ता, चौकी इंचार्ज पुलिस चौकी जाजल रहे।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुलिस के विभिन्न विभागो जैसे आईलयू, फोरनसिक, एसडीआरअफ, सिविल पुलिस, साइबर पुलिस, बीडीएस, वायरलेस विभाग आदि की जानकारी दी जहां विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं, साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में पुलिस के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार पुलिस नियुक्ति के लिए अधियाचन शासन को भेज दिया गया जल्दी ही नियुक्ति आ जाएंगी, जिसके लिए छात्र- छात्राओं को समय रहते शारीरिक एवं लिखित परीक्षा की तैयारी करनी होंगी। शारीरिक दक्षता के लिए दौड़, लम्बी कूद, बोल थ्रो, एवं वजन पर अधिक फोकस करना होता हैं क्योंकि अधिकांश उम्मीदवार खासकर महिला उम्मीदवार चयन मापदंड से बाहर हो जाते हैं। लिखित परीक्षा में हिंदी, रिजनिंग, गणित के सेलेबस को भी कवर करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को महिलाओ पर हो रहे अत्याचार, साइबर ठगी, विडिओ बनाकर ब्लेकमेल करना आदि को रोकने के लिए पुलिस क्या सहायता कर सकती है इस पर भी विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाo अरुण कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति-भेट करते हुए छात्रों को पुलिस सेवा में जाने के लिए मोटिवेट करने को कहा।

जिसमें कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डाoशनव्वर, डाo निरंजना शर्मा , डाo ईरा सिंह, डाo सीमा पाण्डेय,डाo अनुराधा, कार्यालय अधीक्षक आरo एसoबिष्ट , दीपक, पंकज, आशीष, कुo मनीषा एवं कुo काजल, कुo रितिका, कुo राखी, अमन भंडारी, कुo संजना, कुo इशिका, कुo अंशिका, कल्पना, स्वेता, अंकिता, उर्मिला, सिमरन कोठियाल, कुo ख़ुशी, कुo मानसी, सुभाष सिंह आदि छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
मंच का संचालन कैरियर काउंसलिंग की सह- संयोजक डाo संगीता बिजलवान ने किया।


Spread the love
error: Content is protected !!