टिहरी। यहां प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित मां दिन्याली देवी मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन मौके पर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि संसार में सुखमय जीवन जीने व मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता भगवत ज्ञान है। जो व्यक्ति श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर इसे जीवन में उतारता है वह सदैव सुखी जीवन व्यतीत कर सुख शांति का अनुभव करता है। कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से हमें सदैव सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। कथा का रसपान करने पहुंचे प्रतापनगर विधायक विधायक विक्रम सिंह नेगी एवं ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने मां दिन्याली देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। विधायक नेगी ने मंदिर प्रांगण भक्तों के लिए एक टीन शेड का निर्माण करने की घोषणा कर कहा कि मंदिर के लिए स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य जल्दी शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा। ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा कि दिन्याली देवी मंदिर का पर्यटन को विकसित करने के लिए इसे मानचित्र में लाने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर भागेश कंडियाल, कुंवर सिह पंवार, तरूणा देवी, लोकपाल कंडियाल, भागेश कंडियाल, धनपाल पंवार, शूरवीर चौहान, मान सिह कंडियाल, रविंद्र पंवार आदि लोग मौजूद रहे।
बलवंत रावत
संपादक