टिहरी। उत्तराखण्ड में बारिश से हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है, टिहरी के भिलंगना ब्लाक में देर रात हुई बारिश से क्षेत्र में जगह-जगह भूस्खलन हो गया। इस दौरान नदी-नाले भी उफान पर आ गए। नदियों का रौद्र रूप देखकर लोगों में दहशत व्याप्त है। भूस्खलन होने से जगह-जगह सड़कें, पेयजल और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये हैं। भिलंगना में भारी बारिश के कारण नैलचामी पट्टी के मलयाकोट में मंदार गधेरे के ऊफान पर आने से क्षेत्र की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, साथ ही ग्रामीणों के सिंचित खेत भी बह गए। जबकि नैलचामी नदी के भारी ऊफान पर आने से जखन्याली के पास बना पुल, गूल और संपर्क मार्ग बह गए हैं। चमियाला बूढ़ाकेदार मोटरमार्ग पर कर्णगांव के स्युनाना में सड़क की सुरक्षा दीवार ढहने से सोना देवी के घर का आंगन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिसके कारण आवासीय भवन में दरारें आ गई। आरगढ़ गधेरे के ऊफान पर आने से मयकोट गांव की गूले, पैदल रास्ते और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बरसात के कारण के क्षेत्र के घनसाली-अखोडी, मुलगढ़, हुलानाखाल, भेलगढी, घनसाली-तिलवाड़ा सड़क मार्गों पर मलबा और भारी भरकम पेड़ गिरने से सड़क मार्ग बद हो पड़े हैं।
बलवंत रावत
संपादक