टिहरी। यहां नरेन्द्रनगर थाना क्षेत्र से नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार बीती 20 सितंबर को नरेन्द्रनगर थाने में थाना क्षेत्र के परिजनों ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिस पर एसएसपी नवनीत भुल्लर तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से नाबालिग की तलाशी को लेकर एक पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा कई जगहों पर छामामारी की गई, जिसके बाद पुलिस ने गौरव कुमार पुत्र चंद्रपाल, निवासी भारुवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार के साथ नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। नाबालिग के चिकित्सा परीक्षण कराने के बाद अभियुक्त को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई अमित शर्मा, दीपक रावत, संतोष कुमार, पंकज कुमार, कुंवर भारत, अंजलि भंडारी, कमला जुगरान आदि शामिल थे।
बलवंत रावत
संपादक