टिहरी। शिक्षक दिवस के मौके पर आज नरेन्द्रनगर ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज गजा में कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक बचन सिंह तथा दिनेश प्रसाद उनियाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ ने बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महान शिक्षाविद् पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक ही समाज का आईना है। कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान से बच्चों का बेहतर भविष्य बनाते हैं और सभी लोगों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमर देव उनियाल ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता सुभाष चंद्र वैलवाल, विनीत रतूड़ी, अमर देव उनियाल, बलराम आर्य, सुभाष बैलवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
बलवंत रावत
संपादक