उत्तराखण्डः परीक्षाओं में धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे युवा! टिहरी-चमोली में नारेबाजी के बीच निकाली रैली, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Spread the love

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण और विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज टिहरी और चमोली में युवा सड़कों पर उतर आए। इस दौरान युवाओं ने नारेबाजी के बीच जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान नई टिहरी में बुराड़ी से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर सीबीआई जांच की मांग उठाई। इस दौरान युवाओं ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सीएम को ज्ञापन भेजा गया। वहीं चमोली में भी सीबीआई जांच की मांग को लेकर छात्रों और युवाओं ने मुख्यालय में विशाल रैली निकाली और नारेबाजी कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गयी। गोपीनाथ मंदिर परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय तक बेरोजगार छात्रों ने आक्रोश रैली निकाली। छात्रों ने प्रदेश में भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। कहा कि भले ही उत्तराखंड सरकार अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन एसटीएफ उत्तराखंड उन भ्रष्टाचारियों तक नहीं पहुंच पाएगी जो मूल रूप से इस पूरे खेल को खेल रहे हैं। कहा गया कि ऐसे भ्रष्टाचारियों का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।


Spread the love
error: Content is protected !!