टिहरीः डीपीआरओ को लेकर ब्लाक प्रमुखों ने खोला मोर्चा! जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, पंचायतों के कामों में आ रही परेशानियां गिनाई

Spread the love

टिहरी। जिले में डीपीआरओ न होने से आ रही दिक्कतों को लेकर आज ब्लाक प्रमुखों ने जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रमुखों ने जनपद में डीपीआरओ की जिम्मेदारी किसी सक्षम अधिकारी को देने की मांग की। डीएम को मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, नरेंद्रनगर के प्रमुख राजेंद्र भंडारी, चंबा प्रमुख शिवानी विष्ट व भिलंगना प्रमुख बसुमति घनाता ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में दो माह पूर्व जनपद से डीपीआरओ का स्थानांतरण हुआ था। लेकिन अब तक उनके स्थान पर कोई प्रतिस्थानी नहीं आया है। जिसके चलते पंचायतों के कामों को संपन्न करवाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी न होने से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की राज्य वित्त की धनराशि भी हस्तांतरित नहीं हो पा रही है। जिससे त्रिस्तरीय पंचायतों के विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए जनपद में या तो डीपीआरओ को तैनात किया जाय या फिर डीपीआरओ की संपूर्ण वित्तीयव प्रशासनिक अधिकार किसी सक्षम अधिकारी को दिए जायें। कहा गया कि उनकी मांग शीघ्र पूरी नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!