टिहरीः सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन को लेकर क्रास कंट्री का आयोजन! अखिलेश और दिव्या ने मारी बाजी, सिविल जज ने दिलाई शपथ

Spread the love

टिहरी। सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन को लेकर आज नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा क्रास कंट्री का आयोजन किया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष और सिविल जज ने क्रास कंट्री में प्रतिभाग करने वालों प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला तथा सीनियर सिविल जज ममता पंत ने हरी झंडी दिखा प्रतिभगियों को रवाना किया। प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान बालक वर्ग में अखिलेश तडियाल, गौरव भट्ट,आयुष बिजल्वाण तथा बालिका वर्ग में दिव्या पंवार, तानिया गुसाईं, शीतल नेगी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। क्रास कंट्री में मॉडर्न स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, स्वामी विवेकानंद एकादमी, चिल्ड्रन एकादमी चंबा आदि विद्यालयों के करीब 100 से अधिक छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल,ईओ शिव सिंह चौहान, थानाध्यक्ष पंकज देवरानी, सभासद विक्रम चौहान, रघुवीर रावत, शक्ति जोशी, विकास बहुगुणा, राजवीर सिंह पंवार, जगदीश प्रसाद सकलानी, कृष्ण प्रसाद सेमवाल, विजेंद्र सिंह रावत, केशवानंद मैठानी, जयपाल सिंह रावत, नवीन लेखवार आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!