देवप्रयाग टिहरी : दुर्घटना में घायल गाय को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल युवाओं ने किया नेक कार्य। 

Spread the love

देवप्रयाग टिहरी : दुर्घटना में घायल गाय को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल युवाओं ने किया नेक कार्य।

देवप्रयाग तहसील के समीप किसी वाहन ने गाय को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया सड़क पर पड़ी गाय को महाविद्यालय के छात्रों द्वारा नगर प्रचारक अभिषेक, दीपक रावत, नगर पालिका परिषद देवप्रयाग के पर्यावरण मित्र सुधीर, सुदीप, अशोक, अनूप, के सहयोग से उपयुक्त स्थान पर ले जाया गया और वहां पर पशुपालन विभाग के जगदीश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया जगदीश कुमार द्वारा बताया गया कि गाय के पेट में बच्चा भी है। तीर्थ नगरी देवप्रयाग में बेघर जानवरों की दुर्दशा देखने को मिलती रहती है । दिन-प्रतिदिन आवारा पशुओं को गाड़ी ट्रक वाले दुर्घटनाग्रस्त कर देते हैं। बता दें कि अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा बेघर गायों के लिए स्वयं के संसाधनों से ग्राम बागी देवप्रयाग में बेघर गायों के लिए गौशाला का संचालन भी चलता है संचालन कर्ता इंद्र दत्त रतूड़ी द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा स्वयं के संसाधनों से देवप्रयाग नगर की 37-38 बेघर गायों को ग्राम बागी देवप्रयाग स्थित गौशाला में पालन पोषण किया जा रहा है संस्था को उत्तराखंड सरकार से गौशाला विस्तारीकरण हेतु भूमि आवंटित की जाती है तो संस्था अन्य गोवंश को भी आसरा प्रदान करेगी।


Spread the love
error: Content is protected !!