यूकेएसएसएससी प्रकरणः आयोग ने ब्लैक लिस्ट की आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस कंपनी! नोटिस का नहीं मिला संतोषजनक जवाब, विस्तृत रिपोर्ट में स्पष्ट किए कारण

Spread the love

देहरादून। यूकेएसएसएससी प्रकरण को लेकर आयोग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में आयोग द्वारा लखनऊ की प्रिंटिंग प्रेस आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोटिस भेजा था जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आयोग ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट में कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के कारण स्पष्ट किए हैं। आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के पास यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र छापने से लेकर परीक्षा संपन्न कराने तक की जिम्मेदारी थी। आयोग की जिन भर्ती परीक्षाओं की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) जांच कर रही है, उनमें मुख्य रूप से स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा शामिल है। बता दें कि 13 विभागों में रिक्त 916 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा चार व पांच दिसंबर 2021 को हुई थी। इसी प्रकार सचिवालय रक्षक के 33 पदों के लिए लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2021 को हुई थी। इन दोनों परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!