उत्तराखण्डः अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग! प्रदेशभर में जगह-जगह प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग

Spread the love

देहरादून। अंकिता हत्याकाण्ड के बाद प्रदेशभर में लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में लोग सड़क पर उतर आए हैं और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग उठ रही है। इसी क्रम में आज गांधी पार्क के बाहर अंकिता हत्याकांड के विरोध में महिला मंच ने धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। मंच की केंद्रीय संयोजिका कमला पंत ने कहा कि अंकिता की हत्या की घटना ने पूरे उत्तराखंड को शर्मसार किया है। उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। वरिष्ठ रंगकर्मी एवं जन संवाद समिति के संस्थापक सतीश धौलाखंड़ी जनगीतों के जरिये आवाज बुलंद की। इस दौरान एसएफआई से नितिन मलेठा, नरेंद्र सिंह रावत, इंदु नोडियाल, उषा भट्ट, निर्मला बिष्ट, मनमोहन कंडवाल आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!