टिहरीः जंगल जा रही महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला! दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल, साथियों के शोर मचाने पर भागा गुलदार

Spread the love

टिहरी। पहाड़ों पर जंगली जानवरों खासतौर पर गुलदार का आतंक लगातार जारी है। गुलदार के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। आज यहां प्रतापनगर के ग्राम पंचायत कुड़ी गांव की घास लेने जा रही दो महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान गुलदार के हमले से दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। गनीमत यह रही कि अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग निकला, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने दोनों घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव में उपचार हेतु भर्ती करवाया है। ग्रामीणों के अनुसार आज गांव की कुछ महिलाएं पशुओं के लिए चारापति के लिए जंगल जा रही थी, इसी दौरान कैडीगाड़ नामे तोक के पास झड़ियों में छुपे गुलदार ने जमुना देवी पत्नी विजेंद्र सिंह रावत और रेखा देवी पत्नी रमेश लाल निवासी कुड़ी गांव प्रतापनगर पर हमला कर दिया। साथी महिलाओं के शोरगुल मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गये, महिलाओं और ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग निकला। उधर गुलदार के हमले के बाद लोगों में रोष देखने को मिल रहा है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। कहा गया कि गुलदार का आतंक बदस्तूर जारी है, ऐसे में वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए।


Spread the love
error: Content is protected !!