टिहरी। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए प्लास्टिक से दूरी बनाने की अपील की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में शपथ कार्यक्रम एवं जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जिला सूचना कार्यालय, जिला अर्थ संख्या कार्यालय, नगरपालिका टिहरी, डॉयट व सूचना विभाग में कर्मचारियों-अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत कोटचौंरी में ग्रामीणों द्वारा शपथ ली गयी। वहीं ग्राम पंचायत कोटीखास में सिगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जन जागरूकता बैठक आयोजित की गई। उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत की अध्यक्षता में व्यापार संघ के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बैठक की गई एवं साथ ही नगर पंचायत कीर्ति नगर एवं व्यापारियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने हेतु शपथ ली गयी।
बलवंत रावत
संपादक